Rahul Gandhi will start “Bharat Jodo Nyay Yatra” from January 14
काँग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी 14 जनवरी, 2024 से “भारत जोड़ों यात्रा” 2.0 की शुरुआत करेंगे, इस यात्रा का नाम “भारत जोड़ों न्याय यात्रा” होगा।
“Bharat Jodo Nyay Yatra” का आरंभ मणिपुर से होगा और यह 15 राज्यों, 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों, 337 विधानसभा सीटों से गुजरती हुई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में समाप्त होगी, इस यात्रा में लगभग 6700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
यात्रा की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) के अपने ऑफिसियल हैन्डल से 6 जनवरी, 2024 को एक ट्वीट पोस्ट करके लिखा कि “सत्य के इस पथ पर मेरी शपथ है, यात्रा जारी रहेगी, न्याय का हक़, मिलने तक।”