ED has become the frontal of BJP- Supriya Shrinate
Indian National Congress की प्रवक्ता और पार्टी की सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म की हेड Supriya Shrinate ने ED (Enforcement Directorate) को Bhartiya Janta Party का फ्रन्टल कहा है।
एक टीवी डिबेट में बंगाल में ED पर TMC समर्थकों द्वारा किए गए हमले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बंगाल में जो हमला हुआ है वह सही नहीं है, लोकतंत्र में हिंसा की कोई भी जगह नहीं है।
Supriya Shrinate ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट X (Twitter) पर अपनी टीवी डिबेट का विडिओ साझा करते हुए लिखा कि ED जिस तरह से BJP की फ्रन्टल बनकर काम करती है, उससे ED की खुद की साख धूमिल हो गई है।