This is not a religious event, it is a political event– Pawan Khera
काँग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के हेड Pawan Khera ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री Narendra Modi, BJP और RSS के ऊपर हमला करते हुए कहा कि अयोध्या राम मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन पूरी तरह से एक राजनीतिक आयोजन है, ना कि धार्मिक।
Pawan Khera ने कहा कि एक आधे-अधूरे मन्दिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पुर्णतः हिन्दू धार्मिक विधि-विधान के विपरीत है। यही कारण है भारत के चारों पीठों के शंकराचार्यों ने इस आयोजन में सम्मिलित नहीं होने का निर्णय लिया है।
Congress Party के ऑफिसियल X (Twitter) हैन्डल से Pawan Khera के Press Conference के विडिओ को उनके वक्तव्य के साथ साझा किया गया है।