Mega Scams worth lakhs of crores were discussed earlier- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जनवरी, 2024 को समुद्र पर बने देश के सबसे लंबे Atal Setu (Sewri–Nhava Sheva Trans Harbour Link) का Mumbai में उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि “आज देश को मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक यानि अटल सेतु मिला है, जो दुनिया के सबसे बड़े Sea Bridges में से एक है। यह हमारे इस संकल्प का भी प्रमाण है कि भारत के विकास के लिए हम समंदर से भी टकरा सकते हैं।”
प्रधानमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि “10 साल पहले, हज़ारों, लाखों करोड़ रुपए के Mega Scams की चर्चा होती थी। आज हज़ारों करोड़ रुपए के Mega Projects के पूरा होने की चर्चा होती है।”