Many Congratulations to Nitish Kumar ji on taking oath as Chief Minister- Prime Minister
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीतीश कुमार को एनडीए गठबंधन में शामिल होकर नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने X (Twitter) पर एक पोस्ट लिखकर नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा को भी बधाई दी। सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा को भाजपा कोटे से उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
28 जनवरी 2024 की सुबह नीतीश कुमार ने अपने दल जेडीयू को राजद, काँग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के महागठबंधन से अलग कर लिया और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया, इस्तीफा देने के बाद नीतीश उसी दिन एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए और शाम को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण कर ली।
नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा- ‘महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था, मुझे वहाँ काम करने में बहुत दिक्कत आ रही थी, हमारे द्वारा किए गए काम पर भी वो लोग अपना क्रेडिट ले रहे थे।’ नीतीश का इशारा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर था।
नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने पर महागठबंधन के नेताओं द्वारा उनकी तीखी आलोचना की जा रही है।