Nitish Kumar is a very cunning man- Prashant Kishor

मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार, राजनीतिज्ञ और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच नीतीश कुमार की तीखी आलोचना करते हुए कहा- ‘नीतीश कुमार निहायत धूर्त आदमी है, जो पूरे बिहार की तेरह करोड़ जनता को धूर्तता से मूर्ख बना कर ठग रहा है। और इसका पूरा सूद समेत हिसाब जनता अगले चुनाव में करेगी।’

प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं, और सभी पार्टियां भी ‘पलटूराम’ ही हैं। उन्होंने दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का ये नीतीश कुमार के साथ गठबंधन भी नहीं चल पाएगा, नीतीश को साथ लेने के कारण बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा।

‘नीतीश कुमार चाहे जिस गठबंधन में भी लड़ें, अगले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को 20 सीटें भी नहीं मिलेगी, अगर आ जाए तो मैं अपने काम से संन्यास ले लूंगा’, प्रशांत किशोर ने नीतीश की आलोचना करते हुए कहा।

Courtesy- Jan Suraaj | YouTube
Share your love