Parliament has transforming into a emperor’s court- Gaurav Gogoi
कलियाबोर, असम से सांसद गौरव गोगोई ने अंतरिम बजट के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा- “अब ये सदन या ये संसद लोकतंत्र का मन्दिर नहीं, ये एक विशेष सम्राट का जीता- जागता दरबार धीरे-धीरे बनता जा रहा है।”
गौरव गोगोई ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार जिस तरह का राजतंत्र बनाने की कोशिश कर रही है, उसमें ‘भ्रम’ बहुत बड़ा हथियार है। जनता को भ्रमित करने में इन्हें महारत हासिल है। इस सरकार ने ‘अटेंशन मैनेजमेंट’ में PhD की है। अब तो PM मोदी ने अपना सिंहासन इतनी ऊंचाई पर बना लिया है कि उन्हें जनता की समस्याएं नजर नहीं आती हैं।