9 out of 11 accused of Bilkis Bano have gone missing- Supriya Shrinate
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 8 जनवरी, 2024 को गुजरात सरकार के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिस फैसले ने Bilkis Bano के 11 दोषियों को उनकी उम्रकैद की सजा को माफ करते हुए रिहा कर दिया था, Supreme Court ने आदेश दिया कि सभी 11 अभियुक्त दो हफ़्ते के भीतर आत्मसमर्पण करें।
लेकिन जब Indian Express की संवाददाता Sohini Ghosh अपनी रिपोर्ट के लिए उन दोषियों से बात करने Dahod पहुँची तो उन्हें एक भी दोषी अपने घरों में नहीं मिले, उनके परिवार के लोग भी कुछ बताना नहीं चाहते। संवाददाता द्वारा दोषियों के ठिकाने के बारे में पूछे जाने पर एक ग्रामीण ने कहा, “अब आप उन्हें नहीं ढूंढ पाएंगे। वे सभी अपने घरों में ताला लगाकर चले गए।”
Indian National Congress की प्रवक्ता और पार्टी की सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म की हेड Supriya Shrinate ने इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साईट X (Twitter) पर लिखा- “गुजरात और केंद्र सरकार ने मिलकर बिलकिस बानो केस के दरिंदों को रिहा किया, फिर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि यह 11 दोषी वापस जेल जायें। अब 11 में से 9 दोषी दाहोद ज़िले के रंधिकपुर और सिंगवड से लापता हो गए हैं। Vibrant Guajarat जारी है!”