Be so capable that people conspire to stop you- Tejashwi Yadav

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़ कर एनडीए के साथ चले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, X (Twitter) पर तेजस्वी ने लिखा- ‘काबिल इतने बनिए कि आपको रोकने के किए लोग कोशिश नहीं बल्कि साजिश करें।’

Be so capable that people conspire to stop you

अपने एक दूसरे पोस्ट में तेजस्वी यादव ने बिहार में चल रही सियासी घमासान पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि ‘हम जो कहते है वो करते है। खेल तो अब शुरू हुआ है।’

अपनी सरकार के गिर जाने के बाद भी तेजस्वी मीडिया के साथ बात करते हुए काफी संयमित नजर आ रहे थे, उन्होंने नीतीश कुमार पर प्रतिक्रिया देते हुए भी किसी अनर्गल शब्द या बहुत तीखी भाषा का प्रयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि- ‘नीतीश जी अगर हम पर यह आरोप लगा रहे हैं कि उनके किए काम का भी क्रेडिट हमने ले लिया, तो जो विभाग हमारे पास था और उस विभाग में हमने अच्छा काम किया तो हम लोगों को यह जरूर बताएंगे कि हमने ये काम किए हैं, अगर हम अपने किए गए काम का क्रेडिट ले रहे हैं तो इसमें गलत क्या है?’

Courtesy- News 24 | YouTube
Share your love