BJP is killing democracy- Rahul Gandhi

काँग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के परिणाम पर टिप्पणी करते हुए कहा- “जो BJP मेयर चुनाव में पूरी दुनिया के सामने लोकतंत्र की हत्या कर सकती है, वो दिल्ली की सत्ता में बने रहने के लिए क्या करेगी यह कल्पना से परे है। वर्षों पहले आज ही के दिन गोडसे ने गांधी जी की हत्या की थी और आज ही गोडसेवादियों ने उनके आदर्शों और संवैधानिक मूल्यों की बलि चढ़ा दी।”

राहुल गाँधी ने X (Twitter) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह आशंका व्यक्त की है कि भारतीय जनता पार्टी जब एक मेयर के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या कर सकती है तो दिल्ली की सत्ता में हमेशा बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती है। आम आदमी पार्टी और काँग्रेस ने मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह के ऊपर आरोप लगाया कि मसीह ने जानबूझ कर इंडिया गठबंधन के आठ वोटों को अमान्य कर दिया था।

BJP is killing democracy

आम आदमी पार्टी और काँग्रेस ने 30 जनवरी 2024 को सम्पन्न हुए चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बीजेपी द्वारा धांधली कर के जीतने का आरोप लगाया है। 20 वोटों वाली आप और काँग्रेस की I.N.D.I.A. गठबंधन संख्या बल में पूर्ण बहुमत में होते हुए भी मेयर चुनाव हार गई, और 16 वोटों के समर्थन वाली बीजेपी चुनाव जीत गई। कुल 36 में से ।.N.D.I.A. गठबंधन के आठ वोटों को अमान्य करार कर दिया गया था , जिसके बाद बीजेपी को विजयी घोषित कर दिया गया।

चंडीगढ़ नगर पालिका में कुल 36 काउंसलर की सीटें हैं। चुनाव में आम आदमी पार्टी के 13, कांग्रेस पार्टी के 7, भाजपा के 15 और अकाली दल का एक काउंसलर है, जो कि भाजपा के साथ है।

Courtesy- NDTV India | YouTube
Share your love