
ED CBI may be attacked in Bihar too – Sushil Modi
राज्यसभा में BJP के सांसद Sushil Kumar Modi ने एक इंटरव्यू में कहा कि जिस प्रकार से बंगाल में TMC के विधायक से पूछताछ करने गई ED की टीम पर विधायक के समर्थकों ने हमला कर दिया वह बहुत ही खतरनाक है।
TMC के गुंडों ने जिस प्रकार ED की टीम पर हमला किया, ठीक वैसा ही हमला बिहार में भी ED, CBI की टीम पर RJD के गुंडों द्वारा कराया जा सकता है।
ED, CBI को सावधानी बरतने कि जरूरत है, Tejashwi Yadav और Lalu Yadav के मामले में डील करते समय अपने साथ पारामिलिट्री लेकर आएं वरना बिहार में भी हमला हो सकता है।
मुझे डर है इस बात का कि जिस तरह से बंगाल में ED की टीम पर TMC के गुंडों ने हमला किया, बिहार के अंदर भी ED, CBI की टीम पर राजद के गुंडे हमला करवा सकते हैं।
– Sushil Kumar Modi
चूंकि जब चारा घोटाले में लालू यादव जेल जाने लगे, उस समय बिहार में ऐसा ही माहौल बना था और सेना बुलाने की आवश्यकता पड़ गई थी।