Habitually rowdy MPs should introspect- PM Modi

संसद के बजट सत्र से पहले 31 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद परिसर में अपने वक्तव्य में हंगामा करने वाले सांसदों पर सीधा निशाना साधा और कहा कि यह बजट सत्र संसद में लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले हुड़दंगी सांसदों के लिए पश्चाताप करने का मौका है।

विपक्ष के पास मौका है आत्म चिंतन करने का जिन्होंने पिछले दस साल के दौरान संसद में हुड़दंग, हंगामा और शोरगुल किया है, ऐसे सांसदों को कोई याद नहीं करेगा। लेकिन जिन सांसदों ने अपने विचारों के साथ सदन में सार्थक चर्चा तथा संवाद किया होगा, ऐसे सांसदों को हर कोई याद करेगा।

Habitually rowdy MPs should introspect

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह बजट सत्र चुनाव से पहले का अंतरिम बजट सत्र है, इसके बाद चुनाव सम्पन्न होगा। हम परंपरा के मुताबिक अंतरिम बजट को पेश कर रहे हैं, चुनाव के उपरान्त हम पूर्ण बजट पेश करेंगे।

Courtesy- Sansad TV | YouTube
Share your love