If you have courage then show me the scam papers, I will leave Jharkhand- Hemant Soren

झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत पर वोटिंग से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर षडयंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो कागज दिखाए कि मेरे नाम पर साढ़े आठ एकड़ जमीन है, अगर हुआ तो उसी दिन राजनीति छोड़ दूँगा। ये लोग सदन में कागज दिखाए तो मैं राजनीति ही नहीं, झारखंड छोड़ दूँगा।

If you have courage then show me the scam papers

हेमंत ने आगे कहा- ’31 जनवरी की रात देश के लोकतंत्र के लिए सबसे काली रात थी, पहली बार हुआ है कि देश के किसी राज्य के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। मेरे खिलाफ बहुत पहले से षड्यंत्र रचा जा रहा था। ये लोग दलितों आदिवासियों को ऊपर उठता हुआ कभी भी देख नहीं सकते।’

Courtesy- Mojo Story | YouTube
Share your love