Whoever did not go with Modi will go to jail- Mallikarjun Kharge
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड के तात्कालिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा 31 जनवरी 2024 की शाम गिरफ्तार किए जाने पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा।
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने X (Twitter) हैन्डल से बुधवार की रात ट्विट किया-
“जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा। झारखंड के मुख्यमंत्री, श्री हेमंत सोरेन पर ED लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना Federalism की धज्जियाँ उड़ाना है।
PMLA के प्रावधानों को draconian बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, भाजपा की Tool Kit का हिस्सा है। षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है।
भाजपा की Washing Machine में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है ?तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा।
हम डरेंगे नहीं,
संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे।”
तेजी से बदलते घटनाक्रम में झारखंड के तात्कालिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार की देर शाम अपना मुख्यमंत्री का पद त्याग दिया। सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। राँची में बुधवार को हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग सात घंटों तक पूछताछ की, उसके बाद उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया और फिर ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया।